
बीकानेर नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का दंश झेल रहा बीकानेर शहर, कभी हजार हवेलियों के शहर के रूप में विख्यात बीकानेर आज बदहाली का शिकार, थोड़ी से बारिश के बाद ही हालात बन जाते हैं नारकीय, जगह-जगह टूटी बिखरी सड़कें, सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे, कीचड़ से भरी गलियां और भयंकर बदबू मारते कचरे के ढेर इन दिनों बन गए हैं बीकानेर शहर की पहचान, ना जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे ना जिम्मेदार प्रशासन, स्थानीय लोग झेल रहे अव्यवस्था व उदासीनता का दंश, निवर्तमान पार्षद आदर्श शर्मा सहित स्थानीय लोगों ने करवाया हालात से रूबरू, बीकानेर वासियों में जिम्मेदारों की कार्यशैली को लेकर भारी रोष. (तीर्थराज बरसलपुर)