
बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र में कोठारी अस्पताल में पास एक युवक ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आत्मदाह के प्रयास में 45 वर्षीय युवक ने खुद को आग लगाई है. अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत हरकत में आते हुए आग बुझाई और गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल भेजा. आग लगाने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं लगा है. सूचना के बाद नया शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली. युवक की पहचान अंत्योदय नगर निवासी नंदकिशोर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह मानसिक बीमारी से ग्रसित है और उसका इलाज चल रहा था. घटना के बाद कोठारी अस्पताल इलाके में सनसनी फैल गई.
