
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक ट्रेलर चालक को नींद की झपकी आने से ट्रेलर हाईवे पर खड़ी एक एम्बुलेंस से जा भिड़ा, इस दौरान पास खड़ा नर्सिंगकर्मी चपेट में आ गया और बुरी तरह कुचले जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर नौरंगदेसर कट के पास हुआ है. मृतक नर्सिंगकर्मी युवक हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी का निवासी अमनदीप पुत्र राजसिंह बताया जा रहा है. अमनदीप संविदाकर्मी था और बीकानेर किसी मरीज को छोड़कर वापस लौट रहा था. रास्ते में भारतमाला पर नौरंगदेसर कट के पास एम्बुलेंस को चालक ने साइड में रोका और अमनदीप पेशाब करने उतरा. तभी अचानक बीकानेर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद 108 मेडिकल टीम में शोक की लहर छा गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अमनदीप अपनी बूढ़ी मां का इकलौता सहारा था. उसकी मां उसके विवाह के सपने संजो रही थी जो उसकी मौत से चकनाचूर हो गए. घर में मां-बेटे के अलावा उसके पिता व अन्य कोई नहीं है.