बीकानेर में भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, खुद छाजेड़ ने दी जानकारी, कहा – किसी ने मेरी फेसबुक आईडी के साथ छेड़छाड़ कर गलत पोस्ट कर दी, कानूनी करवाई के लिए दी है शिकायत, बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शहर चलो अभियान को लेकर सुमन छाजेड़ के अकाउंट से की गई पोस्ट की हो रही है खासी चर्चा, जिसमें लिखा हुआ था कि – शहर से चलो, बीकानेर को नारकीय हालत में धकेल कर अब निगम प्रशासन कैसे जनता के बीच जाने की हिम्मत जुटायेंगे.
