
सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर का 59वां जन्मदिन, बीकानेर के PBM अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से बिश्नोई धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन, सेवा संस्थान एवं सर्व समाज की ओर से आयोजित शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी व पूर्व राज्य मंत्री महेन्द्र गहलोत ने शिविर में पहुंचकर की युवाओं की हौसला अफजाई, गेदर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अच्छे स्वास्थ्य व दिर्घायु की कामना की.
बीकानेर में बिश्नोई धर्मशाला में सूरतगढ़ विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार डूंगरराम ग़ेदर के जन्मदिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति बीकानेर, राज्य के समस्त जिलों एवं पंजाब, हरियाणा में कई संगठनों व सर्व समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं. इसी क्रम में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के रक्तवीरो ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाईं. डूंगरराम गेदर फैंस क्लब के अध्यक्ष श्रवण कुमार मांधनिया ने बताया कि आयोजन बहुत ही उत्साह पूर्वक ओर शानदार रहा और 104 रक्तवीरों ने रक्तदान किया.
इस अवसर पर शिविर में भंवर सिंह भाटी पूर्व ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार, महेंद्र गहलोत पूर्व अध्यक्ष केशकला बोर्ड राजस्थान सरकार, चम्पालल गेदर अध्यक्ष राज्य ओ बी सी प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, अशोक प्रजापत, राजेंद्र मुंड, सहीराम सिंघड़, ओमप्रकाश सेन, लालचंद खुड़िया सरपंच, सोहनलाल प्रजापत, डॉ बजरंग टॉक, सुनील सैन, डॉ अशोक सोखल, रामलाल भोभरिया, पप्पू लखेसर ने शिविर में शिरकत करते हुए भागीदारी की. कालूराम लिंबा संरक्षक सेवा संस्थान ने पीबीएम ब्लड बैंक के शिविर प्रभारी डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ सुरेश राठी, वरिष्ठ लेबटेक्निशियन राजेश राठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर समस्त राजवीरो और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया.