
बीकानेर में ईद-मिलाद-उन-नबी पर पैगम्बर मुहम्मद साहब के “विलादते बा सआदत” के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन, जमीअत उमला-ए-हिन्द की ओर से लगाया गया 17वां रक्तदान शिविर, युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान, कांग्रेस नेता जियाउर रहमान आरिफ ने भी शिविर में पहुंचकर युवाओं की हौसला अफजाई की, जमीअत उमला-ए-हिन्द के मोहम्मद इशाद कासमी ने कहा – रक्तदान से इंसानियत बचाने का दिया जा रहा संदेश, इस खुश मौके पर रक्तदान करना अच्छी पहल.

