
राजस्थान की सड़कों पर मौत का तांडव जारी है, एक ही दिन में बूंदी, टोंक और नागौर में हुए भीषण हादसों ने कई परिवारों को उजाड़ दिया, बूंदी में रोडवेज बस की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त गंभीर घायल, टोंक में पिकनिक पर निकले दंपती की ज़िंदगी पलभर में खत्म हो गई, मासूम बच्ची बाल-बाल बची, नागौर में बस और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर मौत और 19 यात्री घायल, हादसों के पीछे लापरवाही और तेज़ रफ्तार बनी वजह, कहीं ड्राइवर तंबाकू मांगते हुए हादसा कर बैठा तो कहीं बस चालक टक्कर मारकर फरार हो गया, सड़क पर फैली लापरवाही ने कई जिंदगियां निगल लीं, सवाल यही है कि आखिर कब थमेगा यह मौत का सफर ?