
बीकानेर की प्रतिष्ठित भादू सर एकेडमी ने स्वर्णीम 25 साल किये पूरे, आज शिक्षक दिवस पर एकेडमी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, RAC बटालियन जयपुर ऑफिसर कमांडेंट IPS चूनाराम जाट रहे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर नवीन गोदारा व वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण राघव, समारोह में मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, मुख्य अतिथि IPS चूनाराम जाट ने शिक्षण को मुक़द्दस पेशा बताते हुए कहा – भविष्य संवारने में शिक्षक की होती है मुख्य भूमिका, साथ ही कहा – युवा रील की बजाए रियल पर करे फोकस, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण राघव सहित मेहमानों ने भी संस्थान को बधाई देते हुए साझा किये विचार, एकेडमी के निदेशक डॉ. नारायण भादू ने जताया सभी का आभार.