
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – हाल ही में कांग्रेस नेता व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर कई तरह के सवाल खड़े किये गए हैं. एटम बम का कहकर उन्होंने कई जगह गलत पते, गलत नाम व एक नाम से कई फर्जी वोटर जोड़कर और असली वोटर का नाम वोट लिस्ट से काटकर चुनाव जीतने के लिए धांधली का आरोप लगाया था. जिसके बाद खासा बवाल मचा था. अब हाल राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम की चर्चा हो रही है कि आखिर यह है क्या. जिसका जिक्र खुद राहुल गांधी यह कह कर कर चुके हैं कि अभी तो हाईड्रोजन बम आने वाला है. सियासी जानकार हाइड्रोजन बम को हरियाणा से जोड़कर देख रहे हैं. हरियाणा में राहुल गांधी की टीम लगातार विधानसभा और लोकसभा सीट के परिणामों के आंकड़े खगालने पर काम कर रही है. एक-एक सीट में बारिकी से अध्ययन किया जा रहा है. हर एक वार्ड तक को खंगाला जा रहा है. कांग्रेस को हरियाणा में धांधली का शक इसलिए भी है क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस का वोट डिफरेंस मात्र 22 हज़ार वोटों का रहा था और ऐसी अधिकतर सीटों पर शाम के समय ज्यादा वोटिंग हुई. संभवतः 10 सितंबर बाद ये हाइड्रोजन बम फूट सकता है. जिसके बाद एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में खलबली तय है.
