
खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने प्रश्नकाल में पूछा पुलिस की संदेहाप्रद कार्रवाई पर सवाल, जिसमें कहा कि चोरी के अधिकांश मामलों में पुलिस नहीं कर पाई खुलासा, वहीं कई मामलों में नकदी बरामद के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं तो ऐसे में नकदी किससे बरामद की गई, वहीं कई मामलों में चोरी का माल बरामद नहीं हो सका तो एफआर लगा दी गई. जिस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब दिया तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गंभीर मामला होने के चलते विस्तार जवाब मांगा तो विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने टोका कि आपके क्षेत्र का मामला नहीं है. इस पर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया, विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने सदन की कार्रवाई जारी रखी तो कांग्रेस विधायकों ने वॉक आउट कर दिया. जिसके बाद सदन की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित कर दी गई लेकिन 12 बजे तक गतिरोध नहीं रूका तो सदन की कार्रवाई को 2 बजे तक स्थगित किया गया.
देखें पूरा वीडियो – https://www.facebook.com/share/v/1CTaLsvtuB