
जयपुर के झोटवाड़ा की सड़कों पर बारिश ने हालत खस्ता कर दी, लेकिन आधी रात को बाइक पर निकले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कालवाड़ रोड से थाबास तक सड़क-दर-सड़क निरीक्षण किया. मंत्री जी बोले – डामर का लेप लगाकर जनता की आंखों में धूल झोंकना अब नहीं चलेगा. झोटवाड़ा में 150 करोड़ का नया ड्रेनेज सिस्टम बनेगा, पृथ्वीराज नगर से काम शुरू होगा और टाइल वाली सड़कें भी बनेंगी. सीवरेज सिस्टम लगभग तैयार है, बस कुछ पैच जोड़ने बाकी हैं. पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा – हर साल फंड बहाया, हर साल डामर बहा. विपक्ष को भी नहीं छोड़ा, कहा – कभी टोपी, कभी टी-शर्ट पहनकर जासूसी करवाओ. निरीक्षण रात में इसलिए हुआ ताकि जनता को परेशानी न हो। सरकार का वादा है – कुछ महीनों में झोटवाड़ा बदलेगा और जलभराव आधा खत्म होगा. अब देखना है कि ये वादा सड़क पर उतरता है या सिर्फ चुनावी पोस्टर पर.