
बीकानेर जिले में नोखा क्षेत्र के जसरासर में टोल वसूली के खिलाफ उतरे आसपास के ग्रामीण, उतमामदेसर टोल पर क्षेत्रीय वाहन चालकों से टोल वसूली को ठहराया गलत, धरने में नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड़, युवा नेता डॉ. विवेक माचरा, मगनाराम केड़ली सहित कई नेता मौजूद, आक्रोशित सैंकड़ों ग्रामीण पहुंच रहे धरने में, लगातार उतमामदेसर टोल पर बढ़ता जा रहा कारवां, ग्रामीणों का तर्क – हमारे खेत-खलियान इसी क्षेत्र में, दिन में कई बार जाना होता है, क्षेत्रीय लोगों से टोल वसूली है गलत.