
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब का बीकानेर दौरा चर्चाओं में, वोट चोरी के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिब साथ एक मंच पर एकजुट दिखी कांग्रेस, स्वागत में भी दिखा कांग्रेसजनों में उत्साह, पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, डॉ. बीडी कल्ला व भंवरसिंह भाटी के साथ कांग्रेस शहर व देहात के अध्यक्ष-पदाधिकारी सहित पूरा कांग्रेस परिवार दिखा एकजुट, दिग्गज से लेकर युवा नेताओं की एकजुटता से संगठन में अच्छा मैसेज, अभी बीकानेर में यूथ कांग्रेस, सेवादल सहित पूरी कांग्रेस सत्ता पक्ष के खिलाफ एकजुट, उदय भानु चिब के दौरे ने बीकानेर में कांग्रेस के कई गुट की चर्चाओं पर लगा विराम, चिब के दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रही नई ऊर्जा व जोश. (तीर्थराज बरसलपुर)