
बीकानेर देहात कांग्रेस की ओर से जिलेभर में चलाया जा रहा “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान, आज लूणकरणसर विधानसभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित कर की गई हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने वोट चोरी के खिलाफ किये हस्ताक्षर, कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महासचिव डॉ. राजेन्द्र मूँड़, प्रदेश सचिव व लूणकरणसर विधानसभा के प्रभारी मनीष गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष अजय गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, मुखराम धतरवाल सहित कई पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद, वोट चोरी के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से जन-जन तक आवाज पहुंचाने का किया गया आह्वान.