
बीकानेर प्रवास पर शिव (बाड़मेर) के निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, बीकानेर से पूगल पहुंचे विधायक भाटी का हुआ भव्य स्वागत-अभिनंदन, उत्साहित समर्थकों द्वारा JCB से की गई पुष्पवर्षा, समर्थकों व चाहने वालों का पूगल में उमड़ा हुजूम, पूगल में एक ट्रैक्टर कंपनी प्रतिष्ठान के शुभारंभ समारोह में पहुंचे विधायक भाटी, पूगल जाने के दौरान रास्ते में शोभासर, नूरसर फांटा, करणीसर, 682 आरडी पर भी समर्थकों ने किया स्वागत-सत्कार. (तीर्थराज बरसलपुर)