
बीकानेर विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान – 2043 को लेकर विरोध जारी, गोचर ओरण संरक्षक संघ की बीकानेर इकाई ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, मास्टर प्लान में 188 गाँवों की गोचर भूमि पर प्रस्तावित बीकानेर विकास प्राधिकरण की परियोजनाओं को लेकर किया जा रहा विरोध, लगातार बांटे जा रहे आपत्ति पत्र, ग्रामीणों का कहना है कि गोचर भूमि गाँव की सामूहिक धरोहर है और इसे किसी भी अन्य उद्देश्य हेतु प्रयोग करना परंपरा, क़ानून और जनहित के विपरीत है, पशुपालन एवं गौशालाओं के लिए गोचर भूमि का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, यदि गोचर भूमि पर निर्माण अथवा अन्य योजनाएँ लागू होती हैं तो इससे ग्रामीणों एवं पशुधन दोनों का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा, गोचर संरक्षण समिति के शिव गहलोत ने कहा – आपत्तियों की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए रद्द किया जाए मास्टर प्लान, प्रदर्शन में कई गांवों से विभिन्न संगठनों के लोगों सहित सामाजिक संगठनों, जीव व प्रकृति प्रेमियों की रही उपस्थिति