
बीकानेर शहर के साथ-साथ अब गांवों में भी बेखौफ चोर वारदातों को देने लगे अंजाम, बरसिंहसर गांव में चोरों ने बोला एक मकान पर धावा, घर के लोग बाहर आंगन में सोते रहे और चोर उड़ा ले गए करीब 60 लाख रु. के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी, आधी रात को गांव के सुगनाराम ईश्वराराम गोदारा के घर हुई चोरी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शिव ओमप्रकाश गोदारा सहित ग्रामीण पहुंचे मौके पर, चोरी के बाद सदमें में आए परिवार को दिया दिलासा, सूचना के बाद देशनोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया मुआयना, साक्ष्य जुटाकर पड़ताल में जुटी पुलिस