
क्षत्रिय सभा एवं क्षत्रिय ट्रस्ट बीकानेर की ओर से श्री क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह और शस्त्र एवं शास्त्र पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, महाराजा गंगासिंह, महाराव शेखा जी व राव बणीर जी की जयंती के उपलक्ष में आयोजित हुआ समारोह, क्षत्रिय सभा के करण प्रताप सिंह की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धि कुमारी, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत अतिथि के तौर पर रहे मौजूद, कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज की प्रतिभाओं के सम्मान के साथ विधि विधान से की गई शस्त्र एवं शास्त्र पूजा, इस दौरान मोहन सिंह नाल, जुगल सिंह बेलासर, युद्धवीर सिंह हाडलां सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित, वक्ताओं ने शस्त्र एवं शास्त्र पूजन पर बात करते हुए प्रतिभा के सम्मान और युवाओं को इसके लिए प्रोत्साहित करने की कही बात.