बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर चली गोली, शहर के वार्ड नंबर 8 की घटना, वार्ड तीन निवासी प्रदीप के कंधे में लगी गोली, वहीं वार्ड 9 निवासी आसिफ के तोड़े दोनों पैर, मारपीट में दो अन्य युवक भी हुए घायल, चारों घायलों को लाया गया ट्रॉमा सेंटर, घायल प्रदीप और आसिफ को किया रेफर, हरीश और मुकेश के आई मामूली चोट, जिनका किया प्राथमिक उपचार, सूचना पाकर सिटी पुलिस पहुंची मौके पर, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस.
