बीकानेर जिले के बज्जू क्षेत्र के गोड़ू में विवाहिता की हत्या का है मामला, घड़सीसर निवासी मृतका गीतादेवी के परिजनों ने न्याय के लिए कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, परिजनों का आरोप – एक महीना बीतने के बाद भी खुले घूम रहे आरोपी, लगातार दे रहे धमकी, राजीनामे के लिए भी बना रहे दबाव, पुलिस से कर रखी है सांठ-गांठ, एसपी व रेंज आईजी को भी लगा चुके गुहार लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं, बता दें कि बीते 4 सितंबर की रात को विवाहिता गीतादेवी की मौत के बाद शव को ससुराल पक्ष ने दफना दिया था, इसके बाद 7 सितंबर को मुकदमा दर्ज होने पर अगले दिन पुलिस ने श्मसान से शव निकालकर किया था पोस्टमार्टम, पति, देवर व जेठ सहित ससुराल पक्ष पर है हत्या का आरोप, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार ने कहा – आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस परिजनों को जल्द दें न्याय.
