पश्चिमी राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज हनुमानगढ़ में हुई जल परामर्शदात्री समिति की बैठक, चीफ इंजीनियर प्रदीप रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जद्दोजहद के बाद जनप्रतिनिधियों की मांग पर दो समूह में सिंचाई पानी देने का रेगुलेशन तय, 4 जनवरी तक 4 में से 2 समूह में कुल 6 बार पानी देने पर बनी सहमति, इसके बाद दिसंबर के अंत में समीक्षा बैठक में नया रेगुलेशन होगा तय, बैठक में श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक, रायसिंहनगर विधायक सोहनलाल नायक, किसान नेता नरेंद्र आर्य, अमित कोचर, मनीष मक्कासर, प्रेम देहडू, वीरदीप सिंह और रवि पूनिया सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद. (तीर्थराज बरसलपुर)

