बीकानेर जिले में कतरियासर स्थित देव जसनाथजी मंदिर से चोरी हुए पवित्र छत्र की बरामदगी और खुलासे की मांग को लेकर बीकानेर कलेक्ट्रेट पर चल रहा धरना आज नौवें दिन भी जारी रहा. देव जसनाथ न्याय संघर्ष समिति के नेतृत्व में जारी इस शांतिपूर्ण आंदोलन में अनुयायियों का सहयोग लगातार बढ़ रहा है. धरने में अजय सिद्ध, भंवरलाल कूकना, भागीरथ ज्याणी, राजेश गोदारा, हरिराम खीचड़, शिवदान मेघवाल, श्यामसुंदर पानेचा,अशोकनाथ, राजेश कूकना, मोतीलाल, चेननाथ सिद्ध, कमल गाट, श्रीभगवान भादू, नारायणनाथ, वरुण सहू सहित बड़ी संख्या में अनुयायी मौजूद रहे. धरनार्थियों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर छत्र की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग दोहराई.


