जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में आग लगने से 21 लोगों के मरने की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख, साथ ही कहा, मामले में सख्ताई से हो जांच कि आखिर कैसे एक नई बस में लग गई आग, जबकि कोई एक्सीडेंट भी नहीं हुआ तो ये हादसा हुआ क्यों, सरकार को चाहिए कि बाकायदा कंपनी से बात करके इसकी जांच भी करवाएं, ईश्वर से प्रार्थना ही कर सकते हैं कि मृत आत्माओं को शांति प्रदान करें, जो अभी तकलीफ में हैं अस्पताल में वो जल्दी स्वस्थ हों, परिवारजनों को यह सहन करने की भगवान शक्ति दे.
