बीकानेर जिले के कतरियासर जसनाथ मंदिर में ढाई साल पहले हुई थी करीब एक करोड़ की चोरी, चोरों ने मंदिर से 40 किलो चांदी का छत्र, 100 ग्राम सोना और लाखों की नकदी की थी पार, बीकानेर पुलिस अब तक नहीं लगा पाई कोई सुराग तो लोगों में फूटा गुस्सा, पिछले करीब दो सप्ताह से धरना है जारी, ग्रामीणों में पुलिस-प्रशासन के रवैये को लेकर भारी आक्रोश, श्री देव जसनाथ न्याय संघर्ष समिति की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पर थाली बजाकर दिखाया गुस्सा, चोरी के मामले में जल्द कार्रवाई कर खुलासा करने की रखी मांग, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कहा – मामले का खुलासा करने की बजाए पुलिस एफआर लगाने की कर रही तैयारी, यह जसनाथी अनुयायियों की आस्था के साथ है कुठाराघात, पुलिस की मिलीभगत की आ रही बू, इस दौरान श्री देव जसनाथ न्याय संघर्ष समिति के सदस्यों के अलावा यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष भंवर कूकना, एनएसयूआई के राजेश गोदारा, पार्षद प्रफुल्ल हटीला, गिरधारी कूकना, राजेश सिद्ध सहित बड़ी संख्या में कतरियासर व आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों से पहुंचे लोग.

