बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिग्गा गांव के पास हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें जयपुर से ओढ़ावणी कर लौट रहे लोगों की कार एक ट्रेक्टर के पीछे लगे थ्रेसर से भिड़ कर चकनाचूर हो गई है. ट्रैक्टर बिग्गा की ओर मुड़ रहा था और कार रतनगढ़ की ओर से आ रही थी. कार ट्रेक्टर के पीछे लगे थ्रेसर से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक महिला सहित चार जने चोटिल हुए है. कार सवार बीकानेर निवासी है और जयपुर से ओढ़ावणी कर वापस बीकानेर जा रहे थे. अचानक हुए हादसे के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने घायलों को संभाला और अस्पताल पहुंचाया और हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

