दिग्गज भाजपा नेता, राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया का जन्मदिन आज, सुबह से ही पूनिया को लगातार दी जा रही बधाई एवं शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ओर से दी जा रही बधाई व शुभकामनाएं, देशभर से विभिन्न पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं के अलावा शुभचिंतकों व समर्थकों की ओर से मिल रही शुभकामनाएं, डॉ. पूनिया अपनी सहजता, सरलता, सौम्यता और जनसेवा को समर्पित जीवन, संघर्ष शील नेतृत्व शैली, और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की भावना के चलते एक अलग राजनीतिक के तौर पर रखते हैं पहचान.
