बीकानेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही, पुलिस को धत्ता बताकर चोर दे रहे वारदातों को अंजाम, अब शहर में एडवोकेट पूजा दीक्षित के घर चोरों का धावा, रानी बाजार स्थित आवास से करीब सात आठ लाख के गहने-नकदी चोरी, खुद एडवोकेट पूजा दीक्षित गई हुईं थी मुंबई, वापस लौटी तो उड़े होश, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध, पुलिस सूचना के बाद पहुंची मौके पर, आसपास के सीसीटीवी खंगालने के साथ की पूछताछ, लगातार हो रही चोरियां लोगों में बना चर्चा, लोग कह रहे – क्या कर रही पुलिस.
