बीकानेर देहात कांग्रेस की ओर से कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना, फर्जी गिरदावरी के जरिए मूंग-मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए टोकन में धांधली की जांच, मूल किसानों को लाभ देने, डीएपी-यूरिया उपलब्ध करवाने सहित मांगों को लेकर धरना, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पीसीसी सचिव व लूणकरणसर विधानसभा प्रत्याशी रहे डॉ. राजेन्द्र मूंड की अगुवाई में जुटे कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान, बिशनाराम सियाग ने कहा – गिरदावरी धांधली में कई भाजपा नेता भी मिले हुए, पटवारी व ई-मित्र सहित प्रशासन के लोगों की भूमिका की हो जांच, किसानों के साथ धोखा नहीं करेंगे बर्दास्त, डॉ. राजेन्द्र मूंड ने कहा – धांधली गिरोह ने मूल किसानों को वंचित कर मारा उनका हक, ये कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा, सरकार पूरे मामले में करवाए जांच, दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई.
