बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों ने आतंक मचा रखा है. एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते हुए चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अब चोरों ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सेरूणा थाना क्षेत्र के टेऊ गांव में एक घर पर धावा बोला और सोने चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. विनोद कुमार मोदी का दीपावली मनाने गांव से शहर गए और जब घर लौटकर परिवार आया तो बुरी तरह से मायूस हो गए. परिवारजन घर में घुसे तो हक्के बक्के रह गए. घर के ताले टूटे मिले, और चोरों ने अलमारी, संदूके और बेड खोल कर सामानों की तलाशी ली और सोने चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ किया. विनोद कुमार मोदी के पुत्र सुमित कुमार मोदी ने सेरूणा पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि बीते 19 अक्टूबर को वे लोग बीकानेर चले गए. 21 अक्टूबर को बीकानेर से लौट कर आए तो घर के ताले टूटे हुए मिले. जब अपना सामान संभाला तो 1.5 भरी सोने की चैन, 3.5 भरी सोने का सेट, 3 अंगूठी, दो जोड़ी टॉप्स, सोने की चूडियां टूटी हुई 3 भरी, नाक के लूंग 4, चांदी की 7 जोड़ी पायल, टूट फुट के लिए रखी आधा किलो चांदी, चांदी का गिलास और प्याला 7 नग, 10-10 ग्राम के सिक्के सात आठ, नगदी 17 हजार रूपए, एक हाथघड़ी चोरी कर ले गए. परिवार ने 21 अक्टूबर को पुलिस को रिपोर्ट देकर चोरों को पकड़ने और सामान बरामद करवाने की मांग की है. पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सत्यवीर को दी है.
