राजस्थान में लगातार हो रही स्लीपर बस में आगजनी के हादसे, अब जयपुर में शाहपुरा के मनोहरपुरा स्थित टोडी गांव में भीषण बस आगजनी हादसा, हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से बस में दौड़ा करंट, देखते ही देखते लग गई आग, 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत, करीब दर्जनभर बुरी तरह झुलसे, 5 गंभीर घायलों को जयपुर किया रेफर, विद्युत विभाग की लापरवाही से झुलते तार बने हादसे का कारण, टोडी ईंट भट्ठे पर मजदूरों को लेकर जा रही थी बस, बमुश्किल आग पर पाया गया काबू, आसपास के इलाकों में मच गई अफरा-तफरी, मौके पर लोगों की भीड़ जमा, मुख्यमंत्री सहित विभिन्न नेताओं ने हादसे पर जताया दुख.
