बीकानेर संभाग में सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट में लगी आग, क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के क्रेशर में BCN 22AB बेल्टों में लगी आग, सातवीं आठवीं यूनिट के कॉल हैंडलिंग प्लांट के बेल्टों में लगी आग, गनीमत रही नहीं हुआ जान माल का नुकसान, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर, राजस्थान विद्युत उत्पादन मजदूर यूनियन के प्रदेश महामंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने बताया की सही रखरखाव व संचालन नहीं होने से लगी आग, आग पर काबू के लिए किया जा रहा प्रयास.
