बीकानेर जिले में कपिल मुनि की पावन धरती कोलायत में चल रहे मेले में मंगलवार का दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत प्रतीक बन गया. हरियाणा, पंजाब, गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने कपिल सरोवर में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. अल सुबह से श्रद्धालु सरोवर घाटों की ओर बढ़ते नजर आए. झझु चौराहा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्राएं करते हुए सरोवर परिसर पहुंचे. घाटों पर दिनभर रौनक रही. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, दान-पुण्य और धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर अपनी आस्था व्यक्त की. गुरुद्वारा परिसर को भी आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया था. यहां दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही रही. लंगर का आयोजन देर रात तक चलता रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. सिख समाज द्वारा की गई व्यवस्था और सेवा भावना ने सभी का मन मोह लिया.
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और समाजों के परिसरों में जाकर श्रद्धालुओं का हाल जाना. उन्होंने कहा कि कपिल मुनि मेला श्रद्धा, एकता और सद्भाव का प्रतीक है. साथ ही प्रशासनिक अमले को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास सहित सर्वसमाज के प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे. जयवीर सिंह भाटी ने कहा कि कपिल मुनि मेला क्षेत्र की पहचान और गौरव है. लाखों श्रद्धालुओं की आस्था इस तपोभूमि से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता से यह आयोजन और भी भव्य रूप ले चुका है.
सरोवर परिसर रोशनी से नहाया हुआ दिखाई दिया. हर घाट पर सजावट की गई थी और श्रद्धालु दीयों से पूजा करते नजर आए. संध्या समय साधु-संतों के भजन-कीर्तन और कथा श्रवण से वातावरण भक्ति रस में डूब गया. क्षमा राम जी महाराज की कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, ढाई दिन के महंत सहित साधु-संतों ने नगर परिक्रमा निकालकर भक्तिभाव का अनोखा संदेश दिया. मेले में देर रात तक बाजारों में रौनक रही. महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक खरीददारी की, वहीं ग्रामीणों ने प्रसाद, पूजा सामग्री और धार्मिक वस्तुएं खरीदीं. महिला पुलिस, पुलिस जाब्ता और प्राइवेट गार्ड्स ने घाटों और मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था संभाली हुई थी. प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक, सीओ संग्राम सिंह, तहसीलदार पूनम कंवर, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील जैन, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी गिरदावर बजरंग पंवार सहित संपूर्ण प्रशासनिक टीम सक्रिय रही.
