बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर में चोर ने सेंधमारी करते हुए चढ़ावा पार कर लिया है. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. जानकारी मिली है कि बुधवार देर रात गुरु जम्भेश्वर मंदिर में चोर घुस गया. उसने निज मंदिर के बाहर सामान्य लोहे का बना एक बॉक्स खोलने का प्रयास किया।ये बॉक्स दानपात्र था, जिसका ताला वो नहीं खोल पाया. ऐसे में बॉक्स ही वहां से उठाकर ले गया। माना जा रहा है कि बॉक्स में हजारों की मात्रा में रुपए थे. चोर के मंदिर के मुख्य द्वार खोलने,बॉक्स तोडऩे का प्रयास करते हुए और बॉक्स ले जाते का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि चोर ने सफेद रंग का कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था. ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस दानपात्र के अलावा भी चोर कुछ उठाकर ले गया है या नहीं ? फिलहाल पुलिस ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए. अब क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फुटेज के आधार पर चोरी करने वाले युवक की पहचान की जा रही है.
