जोधपुर से बीकानेर आते समय कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने देर रात की छापेमारी की कार्रवाई, नोखा के पांचू थाना क्षेत्र में पकड़ी अवैध बायोडीजल फैक्ट्री, खुद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने छापा मार कर कार्रवाई पर किये हस्ताक्षर, इस दौरान बायोडीजल के नाम से बेचा जा रहा 1.5 लाख लीटर इंडस्ट्रियल ऑयल पकड़ा, फैक्ट्री मालिक से 15 लाख की नकदी भी मिली, सूरत से आता है इंडस्ट्रियल ऑयल, रोजाना 50 लाख की होती है अवैध कमाई, नकली बायोडीजल का बड़ा नेटवर्क पकड़ा, मंत्री मीणा ने संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को खुद फोन कर जानकारी देने के साथ कार्रवाई को कहा, खुद मंत्री ने ट्रकों में डीजल भरते देखा और पूछा – हाईवे पर बायो डीजल डाल रहे हो, पुलिस रोकती नहीं ? तो ड्राइवर बोले – ‘पांचू पुलिस को हफ़्ता देते हैं, इसके बाद खुद ने पहुंचकर खुलवाया फैक्ट्री का दरवाजा, सूरत-अहमदाबाद रूट के ई-वे बिल मिले, लेकिन लुधियाना-दिल्ली रूट के मिले कागजात
