बीकानेर के भीनासर में गौ संरक्षण के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा नेता देवी सिंह भाटी ने कहा कि वे तीन चार दिन में बड़े आन्दोलन, विशाल अनिश्चित कालीन धरना देने की घोषणा करने वाले है. अगर देह त्यागनी पड़ी तो देह त्याग दूंगा. वाजिब बात है यह लड़ाई लम्बी लड़नी पड़ेगी. सभी संगठन रखों. चुनाव में भाग मत लो. सारे समर्थक एक हो जाओ.
भाटी ने प्रदेशभर से आए लोगों के मंच से कहा है कि गोचर के मामले में वे मुख्यमंत्री और अन्यों से मिले मुख्यमंत्री ने जो निर्देश दिए उस निर्देशों की प्रशासन पालना नहीं कर रहा है। ऐसी कमजोर सरकार मैनें नहीं देखी। सरकार के निर्देश और प्रशासन नहीं माने? प्रशासन खड़े खड़े पेशाब नहीं कर दें। सरकार में दम नहीं है। सरकार के दो वर्षों के काम से आम जन संतुष्ट नहीं है। सरकार पर भरोसा नहीं है लोगों ने राजस्व शिविरों में जाना बंद कर दिया है.
देवी सिंह भाटी ने कहा कि गोचर के मुद्दे पर प्रतिनिधि कितनी बार मंत्रियों के आगे हाथ जोड़े, ज्ञापन दिया. कुछ फर्क पड़ा क्या ? गोचर की जो बात रखी सही बात है. अब एक बार मन बना लो. सबसे बात करो. फिर निर्णय करो. जो कदम उठाओगे महसूस हो जाएगा सरकार को.
भाटी ने गोचर आन्दोलन से जुड़े प्रदेशभर से आए लोगों से सवाल किया कि सरकार आप से क्यों डरें ? सरकार को हिलाने के लिए आंखें दिखाने वाला चाहिए. सरकारें बहुत कमजोर होती है. आप तय कर लो कोई चुनाव हो या सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. सब वोट और सत्ता की चिन्ता में रहते हैं. (तीर्थराज बरसलपुर)
