बीकानेर में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास कर रहे थे शहर में जनसुनवाई तभी परेशानी लेकर पहुंची एक बुजुर्ग महिला, विधायक व्यास को कहा – आप चलो मेरे साथ, मैं बताती हूं सड़कों, गड्ढों के हाल, आए दिन लोग गिर रहे, आप कर क्या रहे हो, इस पर विधायक व्यास ने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से जानकारी चाही तो बुजुर्ग महिला ने फिर टोका ये तो कर ही रहे हैं लेकिन आप बताओ क्या कर रहे हो, इस संवाद के दौरान बुजुर्ग महिला ने विधायक महोदय को बदहाल व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत से अवगत करवाते हुए खरी-खरी सुना दी
