श्रीगंगानगर बॉर्डर पर फिर ड्रोन से हेरोइन गिराई गई है, गांव 23-O के खेत में मिला आधा किलो का पैकेट, कीमत करीब ढाई करोड़। कुछ दिन पहले भी इसी जगह मिला था ऐसा ही पैकेट. यानी रूट फिक्स है, नेटवर्क एक्टिव है, और खेल लगातार जारी है. पाकिस्तान से उड़ रहे ड्रोन रात के अंधेरे में GPS लोकेशन पर पैकेट गिराते हैं. भारत की तरफ से जुड़े लोग उसे उठाने आते हैं, लेकिन इस बार बीएसएफ ने पकड़ लिया. सवाल ये नहीं कि कितना पकड़ा गया – सवाल ये है कि कितना बच गया. कितने पैकेट बिना भनक के हमारे गांवों और शहरों तक पहुंच चुके हैं. ड्रोन अब सिर्फ नशा नहीं, कल को हथियार भी गिरा सकते हैं. सीमा पर सन्नाटा है…लेकिन इसी सन्नाटे में सबसे खतरनाक आवाज है – ड्रोन की भनक.
