बीकानेर में 5 स्टार होटल में सामूहिक विवाह में बंधे 51 जोड़ों का शाही रिसेप्शन की नई पहल, यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन (UGPF) द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक सामाजिक पहल, पाली के सोजट सिटी में UGPF द्वारा 7 नवंबर को “सर्वसमाज सामूहिक विवाह सम्मेलन” का किया गया था आयोजन, आज बीकानेर के हेरिटेज होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में शाही स्वागत सत्कार के साथ रखा गया ग्रेंड रिसेप्शन, जूनागढ़ पैलेस से एक साथ नवविवाहित 51 जोड़ों की शाही सवारी रवाना होकर होटल लक्ष्मीनिवास पैलेस पहुंची, यहीं नवविवाहित 51 जोड़े मनाएंगे हनीमून, रेड कार्पेट पर स्वागत और शाम को शाही रिसेप्शन का आयोजन, इस दौरान यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन (UGPF) के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने कहा कि सर्वसमाज एकता व सामाजिक समरसता को प्रोत्साहन देने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए गरिमामय विवाह सहयोग, दहेज प्रथा और सामाजिक असमानता के विरुद्ध सकारात्मक पहल के लिए किया गया यह आयोजन.
