बीकानेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं तकनीकी समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, इस दौरान छात्र नेता नेताओं ने कुलपति को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंप लगाए कई आरोप, कहा – विश्वविद्यालय रिवोल्यूशन के नाम विद्यार्थियों के पैसे लूटे जा रहे, साथ ही कहा – बिना कॉपी चेक किये फेल किया जा रहा, एग्जाम में गलत पेपर वितरण किया जा रहा, विलंबित सत्रों को समय पर प्रारंभ करने, परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, वर्तमान भ्रष्ट परीक्षा नियंत्रक को हटा कर नया परीक्षा नियंत्रक लगाना, ERP पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों का समाधान, विश्वविद्यालय परिसर में Wi-Fi सुविधा, CCTV कैमरे, खेल प्रतियोगिताओं में निष्पक्षता, छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का समाधान, तथा LL.M. प्रवेश पुनः शुरू करवाने बाबत व B.A. LL.B. छात्रों हेतु नियमित moot court आयोजन करने की मांग की, साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा यदि आगामी 10 दिन के अन्दर इन मांगो पर अमल नहीं किया गया तो आगे हड़ताल की जाएगी, इस अवसर पर ABVP के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हरीश सहारण, प्रांत राज्य विश्वविद्यालय सह-संयोजक रेवंत सिंह राठौड़, छात्र नेता राकेश गोदारा, प्रांत सोशल मीडिया सह-संयोजक आदित्य व्यास, महानगर सह-मंत्री भागीरथ गोदारा एवं योगेन्द्र सोलंकी, छात्रा प्रतिनिधि शालू गहलोत, दिनेश चौधरी, भरत सारस्वत, कालूसिंह, मीतू गहलोत, सानिया पंवार, प्रियंका सहित अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे.
