नशे पर नकेल कसने के लिए बीकानेर पुलिस की ओर से एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में अलसुबह कई क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया. अचानक पहुंची पुलिस टीमों ने आज सुबह नयाशहर क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर, प्रताप बस्ती, भाटों का बास क्षेत्र की चारों तरफ से घेराबंदी कर रेड मारी, इस दौरान टीम में शामिल थानाधिकारी और जवानों ने सर्च अभियान चलाया और कई संदिग्ध घरों में तलाशी ली. पुलिस ने मौके पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया ताकि पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा सके. अलसुबह हुई इस कार्रवाई से इन क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति बन गयी और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया. पुलिस टीमों ने कार्रवाई में पुलिस ने चार संदिग्ध को राउंडअप करने के साथ तीन बाइक, एक स्कार्पियों, एमडी, 47 हजार की नकदी को जब्त किया है. साथ ही दो एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज किए गए है. कार्रवाई में शामिल पुलिस टीमों में श्रवणदास संत, थानाधिकारी नयाशहर कविता पूनियां, जेएनवीसी एसएचओ विक्रम तिवाड़ी, गंगाशहर, मुक्ताप्रसाद, सदर, कोटगेट, बीछवाल, कोतवाली थाने की टीमें शामिल रहीं. साथ ही 120 जवान, ड्रोन, डॉग स्क्वायड की टीम भी मुस्तैदी से तैनात रहीं.
