बीकानेर जिले के ढिंगसरी गांव की बेटियों ने फुटबॉल में राज्य स्तरीय टीम में खेल कौशल दिखाकर किया नाम रोशन तो पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, नोखा के सुभाष भूरा सहित कई भामाशाह आए आगे, कोच विक्रम सिंह राजवी द्वारा मगन सिंह राजवी फुटबॉल एकेडमी में ट्रेंड की खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना कर किया आर्थिक सहयोग, लाखों रुपये की लागत से अब मगन सिंह राजवी फुटबॉल एकेडमी में तैयार हुए 3 ग्रीन ग्रास लगे फुटबॉल मैदान, भामाशाह सुभाष भूरा की ओर से तैयार करवाया गया है हॉस्टल, अब इस एकेडमी में जिलेभर से 130 बेटियां ले रही फुटबॉल ट्रेनिंग, 23 नवंबर को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे विधिवत् उद्घाटन, समाजसेवी व पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं, कार्य की सराहना कर कोच विक्रम सिंह राजवी व फुलबॉल खिलाड़ी गांव की बेटियों से किया संवाद, ग्रीन ग्रास से सुसज्जित ग्राउंड में खेलकर बच्चियां भी उत्साहित, भामाशाहों का जताया आभार, स्थानीय लोगों ने कोच विक्रम सिंह राजवी के हौसले और मेहनत की सराहना कर कहा – कभी किसी ने नहीं सोचा था कि यहां रेतीले धोरों में से निकलकर यहां की बेटियां इस तरह फुटबॉल में भी नाम रोशन कर सकती है.
