बीकानेर में आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल व डॉ. बीएल स्वामी के खिलाफ कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा ने फिर से धरने का एलान कर दिया है. कूकणा ने कहा कि प्रशासन की ओर से मामले की जांच के लिए बताया गया समय अब पूरा हो गया है. इस दौरान प्रशासन की ओर से ना तो आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल और ना ही डॉ. बीएल स्वामी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है जिससे इस डॉक्टर व अस्पताल से पीड़ित लोगों में गुस्सा है. कूकणा ने प्रशासन को 7 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि अगर इस दौरान आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल व डॉ. बीएल स्वामी के खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो मजबूरन फिर से धरने पर बैठना पड़ेगा और इस बार पहले से ज्यादा लोग इन पीड़ितों के साथ खड़े नजर आएंगे.
