
A young man was killed by being crushed by a car
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में गाड़ी से कुचलकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात भारत माला हाइवे पर देसलसर पुलिया के पास खड़े सुनील बिश्नोई पर कैंपर सवार लोगों गाड़ी चढ़ा दी. घटना के बाद मौके पर सनसनी मच गई. आस-पास के लोगों ने जांगलू निवासी घायल सुनील के परिजनों को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद परिजन गंभीर हालात में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. नोखा पुलिस ने मामले में 2 जनों को राउंडअप किया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस हत्या का मकसद पता लगाने में जुटी है.