बीकानेर में 16 जनवरी से आयोजित होने जा रहा बच्चों के लिए खुशियों और रचनात्मकता का महाकुंभ चिल्ड्रन फेस्टिवल ”आजू गूजा”, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने चिल्ड्रन फेस्टिवल ”आजू गूजा” के पोस्टर का किया विमोचन, बीकानेर जिला प्रशासन, नगर निगम व बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा आयोजन, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित होगा तीन दिवसीय चिल्ड्रन फेस्टिवल ”आजू गूजा”, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 3 से 14 साल तक की उम्र के बच्चे ले सकेंगे हिस्सा, जिला कलेक्टर ने नम्रता वृष्णि ने सराहना कर दी जानकारी तो वहीं नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने ”आजू गूजा” की व्यवस्थाओं, नए बदलाव पर जानकारी की साझा, इस दौरान देशभर से नामी कलाकार थिएटर, चित्रकला, माइम, पॉटरी मेकिंग और मैजिक शो जैसे हुनर का प्रदर्शन करने पहुंच रहे बीकानेर, कार्यक्रम में 17 फीट का जायंट पपेट होगा आकर्षण, मुंबई के धारावी से आएगी ‘थिएटर क्रांति’, इस अलावा गेम्स जोन और 60 मीटर लंबी पतंग का दिखेगा रोमांच.
