
ABVP Dungar College Memorandum in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की अनियमिताओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा हैं. इस दौरान एबीवीपी के बीकानेर महानगर मंत्री रामनिवास बिश्नोई के नेतृत्व में अनियमताओं को लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भागीरथ गोदारा, भरत, सौरभ, मेहुल, दिनेश, सुदामा, देवेश, लक्की, हितेश, श्रवण, प्रभु, बाबू, कौशिक सहित कई छात्र मौजूद रहे.
एबीवीपी के बीकानेर महानगर सहमंत्री राकेश गोदारा ने बताया कि राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर के अंदर निरीक्षण किया गया तो पाया कि कॉलेज के अंदर कक्षाओं में पंखे बंद पड़े हैं. साथ ही कक्षाओं की नियमित सफाई नहीं हो रही है. बीएससी डिपार्टमेंट लैब में आवश्यक केमिकल्स उपलब्ध नहीं है इसके अलावा यहां विभिन्न प्रकार की समस्याओं से छात्र जूझ रहा है. जिसे एबीवीपी की ओर से कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर शीर्घ समाधान करने की मांग की गई है.