
ABVP Dungar College protest hunger strike in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर एनएसयूआई सहित छात्र संगठनों की ओर से धरना, प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र भी विरोध में उतर आए हैं. बीकानेर के राजकीय डूंगर कॉलेज के सामने एबीवीपी के छात्र नेता राकेश गोदारा के नेतृत्व में टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बेमियादी भूख हड़ताल शुरू की गई है. हांलाकि यह प्रदर्शन एबीवीपी के बैनर तले नहीं किया गया है.
एबीवीपी छात्र नेता राकेश गोदारा ने बताया कि वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जरूर जुड़े हुए हैं और एबीवीपी ने हमेशा छात्र हितों के लिए आवाज उठाकर संघर्ष किया है. छात्र संघ चुनाव हमारा हक है. सरकार को जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव करवाने की घोषणा करनी चाहिए. डूंगर कॉलेज के छात्रों के साथ प्रदर्शन कर हम सरकार से चुनाव बहाली की मांग करते हैं. जब तक सरकार निर्णय नहीं लेती तब तक हमारी भूख हड़ताल जारी रहेगी. छात्र प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा ने बताया कि जब सरकार छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं करती तब तक डूंगर कॉलेज में भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगी और अगर सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा. इस दौरान छात्र नेता सुरेंद्र नाथ, सिद्ध भरत, लकी, कौशिक, सौरभ, राजेश, भागीरथ सिंह, अनुज, अभिमन्यु चारण, रिहान, मनीष, दिनेश, सुदामा, देवा, सुभम, वीरेंद्र सहित कई छात्र उपस्थित रहे.