
ABVP's student roar rally on 21st October in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में राजकीय कॉलेजों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से 21 अक्टूबर को छात्र गर्जना के रूप में रैली का आयोजन किया जाएगा. पत्रकारों को जानकारी देते हुए परिषद् के प्रांत सहमंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि यह रैली डूंगर कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक निकाला जाएगा. हजारों की संख्या में विद्यार्थी कलक्टर कार्यालय के सामने पैदल रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे. उन्होंने बताया कि राजकीय कॉलेजों में अस्थाई पुलिस चौकियां निर्माण, बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट, जर्जर बिल्डिंग की मरम्मत, अवैध पीजी का निरीक्षण कर किराया तय करने की भी मांग उठाएगी. पत्रकार वार्ता में रामनिवास व पूनम मेड़तिया भी मौजूद रही. इस मौके पर पोस्टर का विमोचन किया गया.