
चुरू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी व कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, रतनगढ़ वृत के ACTO महेश कुमार व ICTO नरेन्द्र सिंह हुए ट्रैप, परिवादी द्वारा फर्म के रीर्टनस नहीं भरने पर फर्म को डीफाल्टर नहीं करने के लिए तय हुई थी घूस, मिनी कैरी बैग में सीए के मार्फत लिए थे एक लाख रूपये, एसीबी चुरू चौकी को मिली शिकायत के बाद एसीबी जयपुर टीम की कार्रवाई, जयपुर एसीबी उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में चुरू एसीबी के उप अधीक्षक शब्बीर खान की अगुवाई में कार्रवाई, अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ व कार्यवाही जारी, एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने दी जानकारी