
ACB caught the Patwari red handed
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – मौसम की मार के बाद किसानों के पीड़ा पर सरकारी तंत्र का भ्रष्टाचार पड़ रहा भारी, बीकानेर जिले के खाजूवाला में किसान से फसल खराबा राशि दिलाने की एवज में मांगे 9 हजार रूपए, 35 हजार फसल खराबा दिलाने की बात पर 8 हजार रू. में तय हुआ सौदा, 23 केवाईडी (बी) निवासी परिवादी किसान सतपाल पुत्र मनफूल बिश्नोई ने दी एसीबी में शिकायत, सत्यापन के बाद एसीबी ने की ट्रेप की कार्रवाई, एसीबी ने 3 पावली हल्का पटवारी दीपचंद मीणा को रंगे हाथ दबोचा, एसीबी एएसीपी महावीर प्रसाद के निर्देशन में कार्रवाई, डिप्टी एसपी महेश कुमार की टीम ने किया पटवारी को ट्रेप, टीम में सीआई जयकुमार, एएसआई बजरंग सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, अनिल, भगवानदास, हरीराम रहे शामिल, फिलहाल एसीबी की ओर से की जा रही गिरफ्तार पटवारी दीपचंद मीणा से गहन पूछताछ व जांच पड़ताल