
बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के DIG भुवन भूषण यादव ने संभाला पदभार, रेंज के चारों जिलों को भ्रष्टाचार मुक्त रखने की कही बात, कहा – सरकार का भ्रष्टाचार पर है जीरो टॉलरेंस, हमारी भी रहेगी यही प्राथमिकता, आमजन से बेझिझक भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत देने की अपील भी की, इस दौरान ADSP विनोद कुमार, आशीष कुमार, महावीर शर्मा, सुधा पालावत ने DIG से की शिष्टाचार मुलाकात, CI इंद्र कुमार सहित अन्य कार्मिक भी रहे मौजूद
